ChhattisgarhRegion

वन विभाग ने भालू का शव किया बरामद

Share


कांकेर। जिले के भानुप्रतापपुर विकासखंड अंर्तगत चिचगांव के पास गुरूवार को जंगल में वन विभाग ने वन्य प्राणी भालू का शव बरामद किया है । मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर भालू के शव को बरामद कर काष्ठागार लाया गया। जहां पशु चिकित्सकों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया। प्राथमिक जांच में सामने आया कि भालू की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है।
पशु चिकित्सक डॉ. हर्षिता साहू ने बताया कि “भालू को किसी वाहन की चपेट में आने से गंभीर चोटें आई थीं, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद भालू कुछ दूर तक चलकर खेत में पहुंचा था, जहां उसकी मौत हो गई। वन विभाग ने पोस्टमार्टम के बाद भालू का अंतिम संस्कार किया। इस दौरान विभागीय अमला मौजूद रहा और सभी प्रक्रियाएं वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत पूरी की गईं। वन विभाग ने वाहन चालकों से अपील की है कि वनक्षेत्रों में सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button