National

शिक्षिका ने रामायण को बताया काल्पनिक, PM मोदी पर की टिप्पणी पर FIR, अब स्कूल ने किया बर्खास्त

Share

Karnataka News: कर्नाटक में एक स्कूल की शिक्षिका को पीएम मोदी व भगवान राम पर टिप्पणी करना भारी पड़ गया. आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर शिक्षिका को बर्खास्त कर दिया गया है. बता दें कि शिक्षिका ने 7वीं क्लास के बच्चों को पढ़ाते समय टिप्पणी की थी. इस मामले में पुलिस ने शिक्षिका के खिलाफ केस भी दर्ज किया है.

दरअसल, मंगलुरु के सेंट गेरोसा इंग्लिश हायर प्राइमरी स्कूल में सिस्टर प्रभा पढ़ाती हैं. बताया जा रहा है कि 8 फरवरी को वह छात्रों को “काम ही पूजा है” विषय पर पढ़ा रही थीं. उसी समय उन्होंने कथित तौर पर भगवान राम और पीएम नरेंद्र मोदी के लिए आपत्तिजनक बात कही थी.

कुछ छात्रों ने अपने माता-पिता को सारी बात बताई. इसके बाद हिंदूवादी संगठनों को मामले के बारे में पता चला. फिर काफी विरोध प्रदर्शन हुआ. इसके बाद शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

मामला दर्ज होने के बाद ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने जांच शुरू की. सोशल मीडिया पर भी खबर वायरल हुई, जिसके बाद विरोध होने लगा. मामले पर संज्ञान लेते हुए स्कूल प्रबंधन ने शिक्षिका को स्कूल से बर्खास्त कर दिया है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button