ChhattisgarhCrime

आरोपी को गिरफ़्तार कर लौट रहे सब इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में मौत , तीन घायल

Share

कोरबा । पाली थाना की पुलिस टीम कानपुर से एक दुष्कर्म आरोपी को गिरफ्तार कर लौट रही थी कि तभी रास्ते में दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। दरअसल गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) जिले के गौरेला थाना क्षेत्र में, वाहन के सामने एकाएक कुत्ते के आ जाने से चालक ने गाड़ी को बचाने का प्रयास किया, लेकिन गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस भीषण दुर्घटना में पाली थाना में पदस्थ सब-इंस्पेक्टर विलायत अली (56 वर्ष) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि टीम के अन्य तीन सदस्य घायल हो गए।घटना आज सुबह करीब 6 बजे की है ।

घटना गौरेला थाना क्षेत्र के ग्राम खंता के पास हुई, जिसमें आरक्षक नारायण कश्यप, शैलेंद्र कंवर, चालक करमू और सहायक गोपी कुमार को चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही गौरेला पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल जीपीएम में भर्ती कराया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button