National

गणेश पंडाल पर पथराव, दो समुदायों के बीच जमकर बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Share

Ganesh Utsav : सूरत के लालगेट इलाके में गणेश उत्सव के दौरान रविवार रात कुछ युवकों ने गणेश पंडाल पर पथराव किया। इससे हजारों लोग सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। पुलिस ने स्थिति को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागे। इस घटना के बाद 33 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कहा कि पथराव करने वाले 6 लोग और 27 लोग जिसने इन पत्थरबाजों की मदद की, उन्हें भी हिरासत में लिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गिरफ्तार हुए लोग दूसरे धर्म के हैं, जिसके कारण विरोध प्रदर्शन ने देर रात हिंसक रूप ले लिया। दोनों धर्मों के लोगों के बीच झड़पें भी हुईं, जिसमें कई वाहनों को तोड़फोड़ कर आग के हवाले कर दिया गया। स्थिति को और बिगड़ने से बचाने के लिए पुलिस ने इलाके में धारा 144 लागू कर दी है। इसके बावजूद, तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।

स्थानीय नेताओं पर भी हुआ हमला
जब स्थानीय विधायक कांती बालार और पुलिस शांति की अपील करने पहुंचे, तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की की गई। इस दौरान, डीसीपी विजय सिंह गुर्जर और उनके साथ मौजूद एक अन्य पुलिस अधिकारी भी घायल हो गए। पुलिस को मजबूरन लाठीचार्ज करना पड़ा और रात में स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती की गई। पुलिस ने करीब 1000 जवानों को तैनात किया है।

ड्रोन से की जा रही निगरानी
पुलिस ने लालगेट के सैयदपुरा इलाके में पथराव के बाद बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि दोनों धार्मिक समूहों के बीच और हिंसा को रोका जा सके। पुलिस ने आस-पास के घरों में जाकर जांच की और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने लोगों को घरों से बाहर नहीं आने की अपील की।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button