Politics

पंजाब में AAP को झटका, सांसद सुशील र‍िंकू BJP में हुए शाम‍िल

Share

Lok Sabha Elections : पंजाब में आम आदमी पार्टी को झटका लगा है। जालंधर से आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील र‍िंकू बीजेपी में शाम‍िल हो गए हैं। बता दें क‍ि आम आदमी पार्टी ने पंजाब में 13 में से 8 सीटों पर उम्‍मीदवार घोष‍ित क‍िए थे। इनमें जालंधर से मौजूदा सांसद सुशील र‍िंकू का नाम भी शाम‍िल था।

पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों अलग-अलग चुनाव लड़ रही है. सुशील कुमार रिंकू पहले कांग्रेस में रह चुके हैं और उन्होंने जालंधर पश्चिम सीट से 2017 में विधानसभा चुनाव जीता था. हालांकि 2023 में जालंधर सीट पर हुए उपचुनाव में आप ने उन्हें जालंधर से प्रत्याशी बनाया था और वह पिछले एक साल से इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

शीतल अंगुरल वहीं है जिन्होंने 2022 विधानसभा चुनाव में सुशील कुमार रिंकू को हराया था. हालांकि इस हार के बाद रिंकू आप में शामिल हो गए थे. शीतल अंगुरल जालंधर पश्चिम सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. अंगुरल पेशे से राजनीतिज्ञ है और दो साल पहले ही चुनावी राजनीति में हाथ आजमाया था. बता दें कि मंगलवार को ही लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने बड़ा फैसला लेते हुए बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. उन्होंने कहा था कि वह पंजाब और केंद्र के बीच के गैप को पाटना चाहते हैं इसलिए बीजेपी में आए हैं.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button