ChhattisgarhRegion
शशांक शर्मा बने साहित्य अकादमी के अध्यक्ष

रायपुर। राज्य सरकार ने साहित्य अकादमी के अध्यक्ष पद पर शशांक शर्मा की नियुक्ति कर दी है। पहले उनकी नियुक्ति छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद के अध्यक्ष के पद पर की गई थी, अब आदेश को संशोधित किया गया है। उल्लेखनीय हैं कि शशांक शर्मा हिन्दी ग्रंथ अकादमी के संचालक भी रह चुके हैं।
पिछले दिनों राज्य सरकार ने 36 निगम-मंडल अध्यक्षों की सूची जारी की थी जिसमें शशांक का नाम छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद अध्यक्ष पद पर था, मगर परिषद के अध्यक्ष मुख्यमंत्री होते हैं और इसमें किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। ऐसे में अब उनके आदेश को संशोधित कर साहित्य अकादमी का अध्यक्ष बनाया गया है।
