National

शाहजहां शेख 55 दिन बाद गिरफ्तार, संदेशखाली केस में पुलिस ने लिया एक्शन

Share

बंगाल। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली हिंसा के मुख्य आरोपी और टीएमसी नेता शाहजहां शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है। बंगाल पुलिस ने कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शाहजहां को आज सुबह ही सरबेरिया इलाके से उठाया गया है। फिलहाल उसे बशीरहाट में पुलिस लॉकअप में रखा गया है.

सूत्रों की मानें तो बंगाल पुलिस उसे आज ही कोर्ट में पेश करेगी। सुवेंदु अधिकारी ने कल सोशल मीडिया साइट X पर अपने पोस्ट में कहा था, “संदेशखाली का बदमाश शेख शाहजहाँ कल रात 12 बजे से ममता पुलिस की सुरक्षित हिरासत में है। प्रभावशाली मध्यस्थों के माध्यम से ममता पुलिस के साथ एक समझौते के बाद, उसे बरमजुर-II ग्राम पंचायत क्षेत्र से दूर ले जाया गया, ताकि पुलिस और न्यायिक हिरासत में रहने के दौरान उनकी उचित देखभाल की जाएगी।

अपने ट्वीट में उन्होंने आगे कहा, “सलाखों के पीछे रहने के दौरान उसे 5 सितारा सुविधाएँ दी जाएँगी और उसके पास एक मोबाइल फोन भी होगी। इसके माध्यम से वह ‘तोलामूल पार्टी’ का नेतृत्व करने में सक्षम होगा। यहाँ तक कि वुडबर्न वार्ड में एक बिस्तर भी उसके लिए तैयार और खाली रखा जाएगा, ताकि वह चाहे तो वहाँ कुछ समय बिता सके।”

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button