Chhattisgarh

शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी

Share

रायपुर : छत्तीसगढ़ का ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक वैभव -आरंग के विशेष संदर्भ में” आयोजित की गई । संगोष्ठी के द्वितीय दिवस में प्राचार्य डॉ किरण गजपाल के निर्देशन एवं विभागाध्यक्ष व आयोजन संयोजक डॉ शम्पा चौबे के नेतृत्व में महाविद्यालय की छात्राओं को आरंग के पुरातात्विक महत्व के स्थलों का भ्रमण करवाया गया इसमें महाविद्यालय की दिव्यांग छात्राएं भी शामिल थी जिन्होंने पुरातात्विक स्थलों भ्रमणकर अपनी अनुभूति को बताया। जिसमें आरंग के समीप रीवा में किए जा रहे उत्खनन कार्य का अवलोकन करवाया गया ।छात्राओं ने उत्खनन से प्राप्त ऐतिहासिक सामग्रियों का अवलोकन किया। आरंग के प्राचीन भाण्डलदेव मंदिर ,बागेश्वर एवंअन्य मंदिरों की जानकारी संग्रहित की ,जिससे छत्तीसगढ़ में मौर्य व कुषाण शासन का प्रभाव ज्ञात होता है।

इस शैक्षणिक भ्रमण में शासकीय महाविद्यालय कोंडागाँव के प्राचार्य डॉ सी आर पटेल एवं डॉ देवेश कुमार शर्मा ,डॉ सरिता दूबे
डॉ महेंद्र सार्वा व नितिनपाण्डे
शोधार्थी गण तथा 95 छात्रायें सम्मिलित रहीं।

महिला मविद्यालय इतिहास विभाग द्वारा 26 ,27फरवरी को दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी -छत्तीसगढ़ का ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक वैभव -आरंग के विशेष संदर्भ में आयोजित की गई ।संगोष्ठी के द्वितीय दिवस में प्राचार्य डॉ किरण गजपाल के निर्देशन एवं विभागाध्यक्ष व आयोजन संयोजक डॉ शम्पा चौबे के नेतृत्व में महाविद्यालय की छात्राओं को आरंग के पुरातात्विक महत्व के स्थलों का भ्रमण करवाया गया जिसमें आरंग के समीप रीवा में किए जा रहे उत्खनन कार्य का अवलोकन करवाया गया ।छात्राओं ने उत्खनन से प्राप्त एतिहासिक सामग्रियोंका अवलोकन किया। आरंग के प्राचीन भाण्डलदेव मंदिर ,बागेश्वर एवंअन्य मंदिरों की जानकारी संग्रहित की ,जिससे छत्तीसगढ़ में मौर्य व कुषाण शासन का प्रभाव ज्ञात होता है।

इस शैक्षणिक भ्रमण में शासकीय महाविद्यालय कोंडागाँव के प्राचार्य डॉ सी आर पटेल एवं डॉ देवेश कुमार शर्मा ,डॉ सरिता दूबे
डॉ महेंद्र सरवा व नितिनपाण्डे शोधार्थी गण तथा 95 छात्रायें सम्मिलित रहीं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button