Chhattisgarh

सरोज पांडेय को पितृशोक : पंडित श्याम जी पाण्डेय ने आज ली अंतिम सांस

Share

रायपुर : पूर्व राज्यसभा सदस्य और भाजपा की वरिष्ठ नेत्री सरोज पांडेय के पिता श्यामजी पांडेय का आज सुबह भिलाई इस्पात संयंत्र के सेक्टर 9 चिकित्सालय में निधन हो गया. उन्होंने 92 वर्ष के उम्र में अपनी आखिरी सांस ली. उनके निधन की सूचना के बाद शोक की लहर दौड़ गई है. आज सोमवार को दोपहर 2:00 बजे उनके निवास स्थान मैत्री नगर से अंतिम यात्रा शुरू होगी और शिवनाथ नदी के तट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

सरोज पांडेय के पिता श्याम पांडेय भिलाई स्‍टील प्‍लांट (बीएसपी) के प्रिंसीपल थे. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. पिछले करीब ढाई साल से उनका इलाज भिलाई स्थित सेक्टर 9 हॉस्पिटल में चल रहा था. इस दौरान सरोज पांडेय हर रोज उनसे मिलने हॉस्पिटल जाया करती थीं. हर रोज उनके साथ वह 2 से 3 घंटे बिताती थीं.

सांसद विजय बघेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय, वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन, भिलाई जिला भाजपा के अध्यक्ष महेश वर्मा, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा, और उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button