Crime

समीर वानखेड़े CBI के बाद अब ED के रडार पर, मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज

Share

Money Laundering : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामला मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दर्ज किया गया है। अब इस मामले में ईडी ने अब समीर वानखेड़े के खिलाफ की जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा केंद्रीय एजेंसी ने एनसीबी के तीन अधिकारियों को भी पूछताछ के लिए भी बुलाया है।

बता दें कि सीबीआई ने मई 2023 में समीर वानखेड़े और चार अन्य लोगों के खिलाफ ड्रग्स मामले में आर्यन खान को फंसाने के एवज में कथित रूप से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी. वानखेड़े पर 50 लाख रुपए पहली किस्त के रूप में लेने का आरोप लगा था, एजेंसी ने कहा कि यह सौदा 18 करोड़ रुपये में पूरा हुआ. वानखेड़े पर आय से अधिक संपत्ति जुटाने का भी आरोप लगा था, उस दौरान CBI ने 29 जगहों पर रेड की थी.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button