ChhattisgarhPolitics

नगरपालिका कवर्धा के रुके हुए विकास कार्यों को पुनः प्रारंभ करें – मोहित माहेश्वरी

Share

कवर्धा।पिछले तीन माह से नगर पालिका के कर्मचारियों को वेतन नही मिलने से परेशान कर्मचारियों के समर्थन में कवर्धा नगरपालिका पालिका के कांग्रेसी पार्षदों ने मोर्चा खोलते हुए नगर पालिका से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च की और भाजपा सरकार पर जमकर आरोप लगायें है।
नगर पालिका परिषद के पार्षद मोहित माहेश्वरी ने कहा कि नगरपालिका परिषद् के तत्कालीन निर्वाचित अध्यक्ष ने 11/12/2023 को अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था, चूंकि उनका स्तीफा शासन ने 20/12/2023 को स्वीकृत कर लिया गया था। और रिक्त पद की अधिसूचना छत्तीसगढ़ के राजपत्र में 05/01/2024 को प्रकाशित भी करा दिया गया। चूंकि निर्वाचन आयोग के पास उक्त फाइल (Notificatin) अध्यक्ष निर्वाचन की अधिसूचना जारी करने के निर्देशन वाली फाइल उन्हे उपलब्ध है। लेकिन भाजपा की सरकार इस पर कोई ध्यान नही दे रही है। बताया जा रहा कि कवर्धा नगर पलिका में भी सभी कर्मचारियों का वेतन 3 माह से प्राप्त नहीं हो पाया है, एवं सारे विकास से सम्बंधित कार्य रुके हए हैं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा के द्वारा लाभ की भावना से डीडीओ पॉवर व्यक्तिगत लेने की मांग को लेकर रायपुर के चक्कर भी लगाया जा रहा है, जो कि नगरपालिका अधिनियम के विपरीत है, क्योंकि वे स्वयं लेखापाल के पद में नियुक्ति के साथ प्रभारी सीएमओ के पोस्ट पर है, ज्ञात हो कि उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के द्वारा भी किसी भी किसी तरह के हस्तक्षेप नही करने कि बात सम्पूर्ण मीडिया के समक्ष कि जा चूकी है। अतः नगरपालिका में उपाध्यक्ष को भी प्रभार दिया जा सकता है, सभी पार्षदों ने कहा कि हमें अंदेशा है कि विभागीय उदासीनता के चलते अध्यक्ष के पुनः निर्वाचन की प्रक्रिया को अधिकारियों के द्वारा रोका जा रहा जिससे उन्हें लाभ मिलता रहे । इस पर उपाध्यक्ष जमील खान ,मोहित माहेश्वरी, अशोक सिंह ने कहा कि आचार सहिता के बाद से आज तक पालिका के कर्मचारियों का वेतन नही दिया गया है। कर्मचारियों की दैनिक स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। इसके कारण हम कर्मचारियों के साथ शासन से वेतन जल्द दिलाने की मांग किये है और कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च किये है। इस प्रदर्शन में पार्षद नरेंद्र ध्रुवे,राजेश गुप्ता,उत्तम गोप, भीकम कोसले, नरेंद्र देवांगन, संतोष यादव, सुशीला ध्रुवे,बलदाऊ चंद्रवंशी, मुकेश सिन्हा, हिरेश चतुर्वेदी सहित सभी कवर्धा कांग्रेस के 17 पार्षद उपस्थित रहे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button