ChhattisgarhPolitics
बागियों की कांग्रेस में वापसी, जाने किनका किनका नाम है शामिल

रायपुर । राजधानी में कांग्रेस के बागी नेताओ की पार्टी में वापसी हुई है। जिसमे अजीत कुकरेजा, बिलासपुर के जसबीर गुब्बर, महासमुंद के विश्वजीत बोहरा, दंतेवाड़ा के मनोज मालवीय समेत अन्य 14 नेताओं को वापस पार्टी में लाया गया है।

इन नेताओं की पार्टी में वापसी के लिए एक छानबीन समिति का गठन किया गया था, जिसकी अनुशंसा पर यह निर्णय लिया गया.
