ChhattisgarhRegion

बकाया भुगतान करने होली के बाद आरडीए लगाएगा विशेष शिविर

Share


00 एकमुश्त राशि देने पर मिलेगी सरचार्ज में 50 से 30 प्रतिशत तक की छूट
रायपुर। रायपुर विकास प्राधिकरण के बकायादारों से वसूली के लिए अब होली के बाद 17 मार्च से योजना क्षेत्र में विशेष शिविर लगाए जाएंगे। आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी के निर्देश पर प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुन्दन कुमार ने इस हेतु नोड़ल अधिकारी और सहायक नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर दी। इसके अंतर्गत योजना के उप अभियंता, योजना के प्रभारी राजस्व लिपिक, कार्य सहायक सहित अन्य कर्मचारियों को संलग्न किया गया है। इस हेतु निर्धारित की तिथिओं में योजना स्थल पर प्रात: 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक आवंटिति अपनी बकाया राशि चेक, ड्रॉफ्ट, बैकर्स चेक, डेबिट या क्रेडिट कार्ड, तथा आन लाईन राशि का भुगतान कर सकेगे। आंवटिति अपनी राशि रायपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय में भी आकर जमा कर सकते हैं। प्राधिकरण प्रशासन ने इस संबंध में एक मोबाईल नंबर 72249-80800 भी जारी किया है जिस पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती है।
कार्यालय व्दारा जारी आदेश के अनुसार 17 मार्च को डॉ. खूबचंद बघेल ट्रांसपोर्ट नगर – रावांभाठा, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना हीरापुर में 18 मार्च, बोरियाखुर्द में 19 और 20 मार्च, रायपुरा में 21 मार्च और सरोना में 22 मार्च को शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में उपस्थित लोगों को बकाया राशि का जानकारी देते हुए बकाया राशि चेक, ड्रॉफ्ट, बैकर्स चेक, डेबिट या क्रेडिट कार्ड, तथा आन लाईन से ली जाएगी। प्राधिकरण ने 31 मार्च 2025 तक पुरानी और नई योजनाओं के आवासीय में 50 प्रतिशत और व्यवसायिक योजना में एकमुश्त राशि भुगतान में 30 प्रतिशत तक सरचार्ज राशि में छूट दी गई है। बकायादार एकमुश्त राशि का भुगतान कर इसका सीधा लाभ ले कर अपनी बचत कर सकेगें।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button