Crime

झांसा देकर दो लड़कियों के साथ बलात्कार, ढोंगी बाबा समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

Share

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में 2 लड़कियों के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपियों ने तंत्र-मंत्र के नाम पर वारदात को अंजाम दिया है। प्रभारी SP अर्चना झा ने बताया कि 4 आरोपियों ने तंत्र-मंत्र के जरिए पैसे बरसाने का झांसा देकर 2 नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म किया। मामले में पुलिस ने ढोंगी बाबा ठाकुर पंडित समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है।

तांत्रिक लोगों को झांसे में लेकर कहता था कि वो कुंवारी कन्याओं की पूजा से पैसों की बारिश कर सकता है। इसी तरह से झांसे में लेकर आरोपी ने सारंगढ़ की रहने वाली दो नाबालिगों से दुष्कर्म किया था। साथ ही इन पीड़ित लड़कियों को धमकी दी थी कि अगर इस घटना के संबंध में किसी को बताते हैं तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा।

14 फरवरी को रतनपुर थाने में पीड़िता के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके गांव के दो व्यक्तियों द्वारा उन्हें बताया गया की एक ठाकुर बाबा है, जो कुमारी कन्याओं की पूजापाठ करता है और पैसों की बरसता करता है। झांसे में आकर वे लोग रतनपुर के मदनपुर पहुंचे। पीड़ितों की जब बाबा से बातचीत हुई तो बाबा ने उन्हें कहा कि वो उन लोगों के लिए पूजा कर देगा। इसके बाद बाबा ने पूजापाठ के बहाने पीड़ितों के साथ आई बच्चियों को अकेले कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया। बच्चियां जब वापस सारंगढ़ में अपने घर पहुंची तो यह बात अपने परिजनों को बताई, जिसके बाद परिजनों ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई।

शिकायत पर रतनपुर में तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन अलग-अलग टीमें बनाई गई। साथ ही आरोपियों को बालपुर, भाठागांव थाना सरसींवा जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ और लिगिंयाडीह मदनपुर जिला बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया है। मामले में एक आरोपी कन्हैया फरार है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले निवासी धनिया बंजारे और हुलसी रात्रे करीबन दो महीने पहले से दो अलग-अलग स्थान की नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म कर रहे थे। आरोपी तांत्रिक पीड़ित बच्चियों के माता पिता को कुंवारी लड़की की पूजा कराकर उसके ऊपर दैवीय शक्ति से लाखों-करोड़ों रूपये की बारिश होने का झांसा देता था। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button