राहुल गांधी ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- EVM, ED और CBI में है राजा की आत्मा
कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मुंबई में समाप्त हुई, जहां शिवाजी पार्क में I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं ने सभा को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजा की आत्मा EVM, CBI, ED और इनकम टैक्स में है। इसी के दम पर वो नेताओं को डराकर भाजपा में शामिल करा रहे हैं। कांग्रेस, शिवसेना, NCP-SCP के लोग यूं ही चले गए? वे सब डरकर बीजेपी में गए हैं। नरेंद्र मोदी मुखौटा है। जैसे बॉलीवुड के एक्टर-एक्ट्रेस हैं। उनसे कुछ करने को कहा जाता है, वैसे ही मोदी हैं। उनकी 56 इंच की छाती नहीं है, खोखला व्यक्ति है। मैं सिस्टम को अंदर से जानता हूं, इसलिए वो मुझसे डरते हैं।
राहुल ने कहा कि मैं चार हजार किलोमीटर चला। किसी ने नहीं कहा कि अग्निवीर योजना अच्छी है। युवाओं ने कहा कि हम जहां सेना में जाने के लिए दौड़ने जाते थे, अब खाली पड़ा है। मुझे दिल से जो लोगों का प्यार मिला, उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता। आप मुझे जहां बुलाना चाहो, मैं आने को तैयार हूं। जान-बूझकर नफरत फैलाई जा रही है, ताकि आपकी जेब से पैसा निकाल सकें। नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलो। ये गांधी जी, भगवान बुद्ध, भगवान राम ने कहा। नरेंद्र मोदी के पास भ्रष्टाचार की मोनोपॉली है। इलेक्टोरल बॉन्ड का सिस्टम निकाला। ये चाहते हैं कि छोटे-छोटे दुकानदार खत्म हो जाएं। स्मॉल-मीडियम इंडस्ट्री ही तो चीन का मुकाबला करेगी। ये इसी को खत्म कर रहे हैं।