ChhattisgarhRegion
ईडी में 53 अफसरों की पदोन्नति, नीरज सिंह रायपुर पदस्थ

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 53 अफसरों को उप निदेशक (डीडी) पदोन्नत कर स्थानांतरित किया है, जिनमें आरपीजेडओ-2 से नीरज सिंह रायपुर जोनल आफिस में पदस्थ किए गए हैं। उल्लेखनीय हैं कि गत दिनों केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने रायपुर में संयुक्त निदेशक प्रभाकर प्रभात को पदस्थ किया था।
इसी तरह से रायपुर सब जोनल आफिस को प्रोन्नत कर नेताजी सुभाष स्टेडियम में जोनल आफिस स्थानांतरित किया गया है। रायपुर ईडी कांग्रेस शासन काल में हुए महादेव सट्टा ऐप, कोल लेवी वसूली, शराब घोटाला, कस्टम मिलिंग घोटाले जैसे मामलों की जांच कर रहा है। इसमें पूर्व मंत्री से लेकर कई कांग्रेस नेता, आईएएस और राप्रसे के अफसर जेल भेजे जा चुके हैं।
