NationalPolitics

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस को दी तीन चुनौतियां

Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के आणंद के शास्त्री मैदान में चुनावी रैली में मंच से कांग्रेस को तीन चुनौतियां दे डाली। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को मेरी पहली चुनौती- कांग्रेस और उनके चट्टे बट्टे देश को लिखित में गारंटी दें कि वो संविधान बदलकर धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण नहीं देंगे। देश को बांटने का काम नहीं करेंगे।पीएम मोदी ने कहा, मेरी दूसरी चुनौती- कांग्रेस देश को लिखित में दे कि वो एससी, एसटी, ओबीसी को मिलने वाले आरक्षण में सेंधमारी नहीं करेगी। उनका अधिकार नहीं छिनेगी, डंका नहीं डालेगी।

पीएम मोदी ने कांग्रेस को तीसरी चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस देश को लिखित में गारंटी दे कि जिन-जिन राज्यों में कांग्रेस की और उनके साथियों की सरकार है, वो कभी भी वोटबैंक की गंदी राजनीति नहीं करेंगे। वो बैकडोर से ओबीसी का कोटा काटकर मुसलमानों को आरक्षण नहीं देंगे। ये मेरी तीन चुनौतियां है, शहजादे हिम्मत है तो आ जाओ। संविधान को माथे पर नाचने से बात नहीं बनती, संविधान के लिए जीना, संविधान के लिए मरना, ये सीखना है तो मोदी के पास आओ। मैं जानता हूं कांग्रेस मेरी यह चुनौती स्वीकार नहीं करेगी।

  1. कांग्रेस देश को लिखित में गारेंटी दे कि वो संविधान बदल कर धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण नहीं देंगे. देश को तोड़ने का काम नहीं करेंगे.
  2. कांग्रेस देश को लिखित में गारेंटी दे कि वो SC, ST और OBC को मिलने वाले आरक्षण में सेंध मारी नहीं करेगी, उनका अधिकार नहीं छीनेगी डाका नहीं डालेगी.
  3. कांग्रेस देश को लिखित में गारेंटी दे कि जिन-जिन राज्यों में कांग्रेस और उनके साथियों की सरकार है, वो कभी भी वोट बैंक की गन्दी राजनीती नहीं करेगी. वो बैक डोर से OBC का कोटा काट कर मुसलमानों को आरक्षण नहीं देंगे.
GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button