National

जया किशोरी और मैथिली ठाकुर समेत 23 लोगों को PM मोदी ने किया नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड से सम्मानित

Share

National Creators Award : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के भारत मंडपम में National Creators Award प्रदान किए। उन्होंने करीब 23 युवाओं को यह अवार्ड दिए और यह अवार्ड पहली बार दिए गए हैं। कार्यक्रम में देश के IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे। पुरस्कार करीब 20 कैटेगरी में दिए गए, जिससके लिए करीब डेढ़ लाख युवाओं ने नॉमिनेशन किया था।

ऑनलाइन वोटिंग कराकर 23 युवाओं को अवार्ड के योग्य मानकर सेलेक्ट किया गया। इन 23 क्रिएटर्स में 3 इंटरनेशनल क्रिएटर्स भी शामिल हैं। 10 लाख वोट डलने के बाद इन्हें सेलेक्ट किया गया। अवार्ड पाने वालों में मैथिली ठाकुर, जया किशोरी और कीर्तिका गोवंदासामी समेत कई नौजवान शामिल हैं। PM मोदी ने मन की बात के 110वें एपिसोड में इन अवार्ड का जिक्र किया था। इन्हें देने का मकसद सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के टैलेंट को सम्मान देना है।

अवार्ड की कैटेगरीज
नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड्स 20 कैटेगरीज में दिए गए। इनके लिए करीब 1.5 लाख नॉमिनेशन मिले थे। इसके बाद तीन इंटरनेशनल क्रिएटर्स समेत 23 विजेताओं का चुनाव किया गया। पीएम मोदी ने जिन 20 कैटेगरीज में अवार्ड्स दिए, उनमें- नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड्स बेस्ट स्टोरी राइटर, सेलिब्रिटी प्रोड्यूसर, ग्रीन चैंपियन अवार्ड, सोशल चेंज बेस्ट क्रिएटर, एग्रीकल्चर प्रोड्यूसर, कल्चरल एम्बेसेडर, इंटरनेशनल प्रोड्यूसर, ट्रैवल प्रोड्यूसर, क्लीनलीनेस एम्बेसेडर, न्यू इंडिया चैंपियन, टेक क्रिएटर, हेरिटेज फैशन आइकन, बेस्ट क्रिएटर मेल-फीमेल, फूड कैटेगरी बेस्ट प्रोड्यूसर, एजुकेशन बेस्ट क्रिएटर, गेमिंग कैटेगरी बेस्ट क्रिएटर, बेस्ट माइक्रो प्रोड्यूसर, बेस्ट नैनो प्रोड्यूसर, बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस प्रोड्यूसर जैसी कैटेगरी शामिल हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button