ChhattisgarhCrimeRegion

सड़क पर बैठे तीर्थ यात्रियों को ट्रक ने रौंदा, दो बच्चों की मौत, 13 घायल

Share


रायपुर। धमतरी का साहू परिवार अमरकंटक की यात्रा कर लौट रहे थे, गाड़ी में तकनीकी खराबी आने के कारण सभी यात्री सिमगा के पास सड़क किनारे बैठे थे कि श्री सीमेंट से सीमेंंट लेकर आ रहे ट्रक के चालक ने उन्हें रौंद दिया जिससे घटना स्थल पर ही दो मासूम बच्चों की मौत हो गई वहीं 13 लोग घायल हो गए। गंभीर रुप से घायल कुछ लोगों को रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में भर्ती किया गया वहीं कुछ का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। सिलतरा पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धमतरी का साहू परिवार अमरकंटक की यात्रा से वापस धमतरी जा रहा था। अचानक उनकी गाड़ी में तकनीकी खराबी आ गई और वे सिमगा के पास गाड़ी को खड़ा कर उसने बनवाने में लग गए। इस बीच परिवार के सभी सदस्य गाड़ी से उतकर सिक्स लाइन वाले सड़क के किनारे बैठे थे। इसी दौरान श्री सीमेंट से सीमेंट लेकर आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 08 एबी 8811 के चालक महेंद्र कुमार ने गाड़ी को सड़क किनारे दौड़ा दिया और तीर्थ यात्रियों को रौंद दिया। घटना में मोनिका साहू (14 वर्ष) और आराध्य साहू (12 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 13 अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें प्रार्थना साहू, निशा साहू, निर्मला साहू, धर्मेंद्र साहू, ललित साहू, माही साहू, ओम प्रकाश, गीतांजलि, दीक्षा, रितेश, प्रेरणा और चालक नरोत्तम शामिल हैं। कुछ घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर के मेकहारा और अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती किया गया। घटना की सूचना मिलते ही सिलतरा पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button