चंगोराभाठा में दो युवकों पर हमला, मौत, 6 गिरफ्तार
रायपुर। पुतला चौक चंगोराभाठा स्थित मैदान में कृष्णा यादव और सचिन बड़ोले बैठे थे कि मोहल्ले के 6 युवक आए और उनसे किसी बात को लेकर विवाद करने लगे। विवाद इतना बढ़ गया कि युवकों ने दोनों पर पत्थर से हमला कर दिया जहां इलाज के दौरान कृष्णा यादव और सचिन बड़ोले की मौत हो गई। डीडीनगर पुलिस ने हत्या करने वाले 6 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
30-31 दिसंबर की दरमियानी रात कला पुतला चौक चंगोराभाठा स्थित मैदान में कृष्णा यादव और सचिन बड़ोले बैठे थे। इसी दौरान उसी मोहल्ले के छह अन्य युवक वहां पहुंचे और उनसे किसी बात को लेकर विवाद करने लगे। विवाद इतना बढ़ गया कि उनमें किसी युवक ने चाकू से हमला कर दिया इसके बाद मारपीट करते हुए वहां रखे पत्थरों से भी हमला करने लगे। युवकों की आवाज सुनकर कुछ लोग उन्हें बचाने आए तो युवक वहां से फरार हो गए। गंभीर रुप से घायल दोनों युवकों को अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और देर रात में तीन संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया गया और उनसे कड़ाई से पूछताछ करने के बाद उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर हत्या करना स्वीकार कर लिया। उनके निशानदेही पर पुलिस ने तीन और युवकों को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया।