माउथ फ्रेशनर खाकर बिगड़ी लोगों की हालत, होने लगी खून की उल्टी
Gurugram News : गुरुग्राम के एक रेंस्तरां में माउथ फ्रेशनर खाने से 5 लोगों की तबियत अचानक बिगड़ गई। उनके मुंह में जलन होने के बाद खून निकलने लगा। जिसके बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया। जहां 5 में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में रहने वाले अंकित कुमार निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया है कि वह शनिवार को गुरुग्राम में रहने वाले दोस्त मानिक का जन्मदिन मनाने सेक्टर-90 के एक रेस्तरां गए थे। अंकित अपनी पत्नी और एक साल की बेटी के साथ थे। मानिक और उनकी पत्नी के साथ एक और कपल यहां आया था। खाना खाने के बाद अंकित को छोड़कर बाकी सभी ने माउथ फ्रेशनर लिया। जिसके बाद पांचों लोगों के मुंह में जलन के साथ खून आने लगा और उल्टी होने लगी। सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
पीड़ितों की शिकायत के बाद पुलिस ने रेंस्तरां संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं सभी का इलाज कर रहे डॉक्टर का कहना है कि जो चीज पांचों ने खाई थी वो दरअसल ड्राई आइस है। यह कार्बन डाई ऑक्साइड का ठोस रूप होता है। इसका इस्तेमाल कूलिंग एजेंट के रूप में किया जाता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।