ChhattisgarhRegion
जलवारा-नई कटनी स्टेशनों के बीच फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य से पैसेंजर ट्रेन रद्द

बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है । इसी संदर्भ में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जलवारा-नई कटनी स्टेशनों के बीच फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य किया जाएगा । इस कार्य के फलस्वरूप 22 फरवरी को कुछ गाड़ियो का परिचालन प्रभावित रहेगा ।
*रद्द होने वाली गाड़ी;-*
*22 फरवरी,को चिरमिरी से चलने वाली गाड़ी संख्या 58221 चिरमिरी-चंदिया पैसेंजर रद्द रहेगी ।
*22 फरवरी,को चंदिया से चलने वाली गाड़ी संख्या 58222 चंदिया-चिरमिरी पैसेंजर रद्द रहेगी ।
*देर से रवाना होने वाली गाड़ी:-*
*22 फरवरी को 68747/68748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू पैसेंजर 04.00 घंटे देरी से रवाना होगी ।
