‘पश्चिमबंगा छात्र समाज’ नामक संगठन नबन्ना यानी राज्य सचिवालय तक सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर मंगलवार को रैली करेगा। यह रैली कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के मामले में की जा रही है। यह प्रदर्शन आज दोपहर 1 बजे से शुरू होना है। इस प्रदर्शन को नबन्ना अभियान कहा गया है। हालांकि भाजपा ने इसे अपना प्रदर्शन मानने से इंकार किया है, लेकिन अब इसे समर्थन देने की बात कर रही है।