International

पाक‍िस्‍तान ने भारत को बताया कहां-कहां है उसके परमाणु हथ‍ियार

Share

भारत और पाकिस्तान ने आज यानी सोमवार को नई दिल्ली और इस्लामाबाद में राजनयिक चैनलों के माध्यम से दोनों देशों के बीच परमाणु प्रतिष्ठानों और सुविधाओं की ल‍िस्‍ट को एक-दूसरे देशों को प्रदान क‍िया है. इस ल‍िस्‍ट का आदान-प्रदान एक समझौते के तहत क‍िया गया है ताक‍ि एक दूसरे देशों के ‘परमाणु प्रतिष्ठानों और सुविधाओं’ पर हमला नहीं करें.

बता दें क‍ि 31 दिसंबर 1988 को इस समझौते पर हस्‍ताक्षर क‍िए गए थे और 27 जनवरी 1991 को यह लागू हुआ था. इस समझौते के तहत भारत और पाकिस्तान को हर साल कैलेंडर ईयर के पहले द‍िन यानी एक जनवरी को अपने परमाणु प्रतिष्ठानों और सुविधाओं के बारे में एक दूसरे के साथ जानकारी साझा करेंगे. यह दोनों देशों के बीच इस ल‍िस्‍ट का लगातार 33वां आदान-प्रदान है, पहला आदान-प्रदान 01 जनवरी 1992 को हुआ था.

पाक‍िस्‍तान ने अपने परमाणु हथियारों की जानकारी ऐसे वक्‍त में साझा की है जब वहां पर आम चुनावों की तैयारी चल रही है. पाकिस्तान के रिटर्निंग अधिकारियों (आरओ) ने राष्ट्रीय और प्रांतीय स्तर पर चुनाव लड़ने के इच्छुक कम से कम 3,240 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज कर दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने पुष्टि की है कि 1,024 उम्मीदवारों (934 पुरुष और 90 महिला) को नेशनल असेंबली चुनाव लड़ने की पात्रता से वंचित कर दिया गया.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button