Life StyleMadhya PradeshPolitics

भूमिपूजन को एक साल बीत गये लेकिन शुरू नहीं हो पाया पूर्व सीएम के क्षेत्र का काम

Share

पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के क्षेत्र बुदनी नगर परिषद की जो दो हिस्सों में बटे नगर के बीचो बीच दिल्ली मुंबई की ओर जाने वाली बड़ी रेलवे लाइन है जिसकी वजह से हजारों लोगों को परेशानी हो रही है, परेशान होने वालों में प्राइवेट और शासकीय स्कूल के पढ़ने वाले बच्चे भी हैं, स्कूल के बच्चों के साथ आम जनता की मांग पर अंडर ब्रिज बनाए जाने के लिए सभी प्रक्रियाएं पूरी तो हो गई यहां तक कि भूमिपूजन भी पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व सांसद ने किया लेकिन करीब एक साल बाद भी काम चालू नहीं हो पाया है।

मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी नगर परिषद क्षेत्र की जहां करीब लगभग 23 हजार लोग अपना जीवन यापन कर रहे हैं, बुधनी नगर के बीचोबीच रेलवे लाइन है और इसी वजह से ये नगर  दो हिस्सों बटा हुआ है दरअसल एक हिस्सा माना इलाका यह नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 12, 13 और 14 के लोग निवास करते हैं नगर की करीब 40 प्रतिशत आबादी माना इलाके में रहती है, जहां से रोजाना हजारों की संख्या में लोग रेलवे की पटरी पार करके मेन बाजार आते है कार्यालय पटरी के इसी पर है , लेकिन यहां आने जाने के लिए सुरक्षित मार्ग नहीं है जिसकी वजह से जान हथेली पर लेकर रेलवे लाइन को क्रॉस करना पड़ता है और ऐसे ही सैकड़ो छात्र छात्राएं शासकीय में पढ़ने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. पहले लोगो के ट्रेन एक्सीडेंट भी हुए हैं, माना क्षेत्र के लोगों ने एकजुट होकर पूर्व मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन भी सौंप चुके हैं लेकिन समस्या आज भी यथावत बनी है, चुनाव पास हमें आते हैं  फिर घोषणा और भूमि पूजन का काम चालू हो जाता है लेकिन अंडर पुलिया आज तक नहीं बन पाई|

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button