NationalPolitics

बिहार में नई सरकार बनने के बाद पहली बार पीएम मोदी से मिले नीतीश

Share

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को नई दिल्ली में पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. यह बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद दोनों नेताओं की पहली मुलाकात थी. हाल ही में नीतीश कुमार ने विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन का साथ छोड़ दिया था और बीजेपी के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाई थी. इस मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने दोहराया कि अब फिर वह एनडीए का साथ नहीं छोड़ेंगे.

पीएम मोदी के साथ मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की. माना जा रहा है कि उन्होंने बिहार से संबंधित कई शासन और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने 2013 में भाजपा के साथ संबंध तोड़ने से पहले, 1995 से भाजपा के साथ अपने जुड़ाव को याद किया.

नीतीश ने कहा कि उन्होंने इसे (एनडीए) दो बार छोड़ा होगा, लेकिन अब ऐसा कभी नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, “अब कभी नहीं. हम यहीं (एनडीए में) रहेंगे.” नीतीश सरकार के 12 फरवरी को विधानसभा में विश्वास मत का सामना करने से पांच दिन पहले उनकी बीजेपी के शीर्ष नेताओं से दिल्ली में मुलाकात हुई है. नीतीश कुमार ने आठ मंत्रियों के साथ शपथ ली थी, जिनमें भाजपा और जदयू के तीन-तीन मंत्री शामिल थे. वहीं अभी कैबिनेट का विस्तार होना है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button