NationalPolitics

BJP के साथ सरकार बनाएंगे नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम बन सकते हैं सुशील मोदी

Share

Bihar Politics : बीते दो दिन से बिहार की राजनीती में सियासी हलचल की ख़बरों के बीच बड़ी खबर ये है कि आरजेडी और JDU का तनाव अब इतना बढ़ गया है कि नीतीश कुमार एक बार फिर राज्य में नई सरकार की कवायद कर रहे हैं.मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से तीश कुमार NDA के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं. वे 28 जनवरी को 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. उनके साथ सुशील मोदी डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं.

जेडीयू ने अपने सभी विधायकों को तुरंत पटना आने के लिए कहा है. जेडीयू ने अपने सभी कार्यक्रम भी रद्द कर दिए हैं. 28 जनवरी को पटना में महाराणा प्रताप रैली थी उसे भी रद्द कर दिया गया है. इसी के साथ बिहार से बीजेपी नेता सुशील मोदी का बयान सामने आया है सुशील मोदी ने कहा है कि, ज़रूरत पड़ने पर बंद दरवाज़े खुल भी सकते हैं.

इस बीच सूत्रों ने कहा कि बिहार के शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के समर्थन वाला मुख्यमंत्री ”कमोबेश तय” हो गया है. जेडीयू के सूत्रों ने बताया कि सुशील कुमार मोदी डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे.सूत्रों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह रविवार को होगा.गहराती दरार की चर्चा के बीच, राजद और जद (यू) ने गुरुवार को अलग-अलग बैठकें कीं, जबकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ चर्चा करने के लिए दिल्ली पहुंचे थे. उनके साथ भाजपा की पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी भी थीं.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button