Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में 45 से ज्यादा जजों का हुआ ट्रांसफर, देखें ट्रांसफर आदेश
![](/wp-content/uploads/2024/03/HC.jpg)
रायपुर : छत्तीसगढ़ में तबादलों का दौर लगातार जारी है। इस बीच छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के हायर ज्यूडिशियल सर्विस के अलग-अलग जिलों में पदस्थ 45 से ज्यादा जजों का ट्रांसफर हुआ है। इसके साथ ही लॉ ऑफिसर्स के प्रभार में भी बदलाव किया गया है।
उच्च न्यायिक सेवा के अफसर बलराम प्रसाद वर्मा को रजिस्ट्रार विजिलेंस की जिम्मेदारी दी गई है। दुर्ग के परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सिराजुद्दीन कुरैशी को हाईकोर्ट की स्थापना शाखा में छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक अकादमी बिलासपुर का निदेशक बनाया गया है। ज्यूडिशियल एकेडमी की डायरेक्टर सुषमा सावंत राजनांदगांव की जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाई गई है।
![](/wp-content/uploads/2024/03/h1-621x1024.jpg)
![](/wp-content/uploads/2024/03/h2-621x1024.jpg)
![](/wp-content/uploads/2024/03/h3-621x1024.jpg)
![](/wp-content/uploads/2024/03/h4-621x1024.jpg)
![GLIBS WhatsApp Group](/wp-content/uploads/2024/02/joinwa-150x66.jpg)