ChhattisgarhRegion

रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य मिले रेल मंत्री सोमन्ना से, कोरबा-कोलकाता के बीच नई ट्रेन चलाने की मांग

Share


कोरबा। केंद्रीय रेलमंत्री वी सोमन्ना एक दिवसीय प्रवास के दौरान कोरबा पहुंचे और उन्होंने शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का निरीक्षण किया। रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य अखिल अग्रवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री वी. सोमन्ना से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। रेलमंत्री ने आश्वासन दिया कि जनता की मांगों को सरकार जरूर पूरा करेगी। मांग पत्र में बिलासपुर से शुरू होने वाली बिलासपुर-भोपाल, बिलासपुर -इंदौर, बिलासपुर-रीवा एवं बिलासपुर-जयपुर ट्रेन को कोरबा से चलाने की मांग की गई, साथ ही कोरोना काल के दौरान बंद हुई ट्रेनों को पुन: चालू कर गेवरा स्टेशन तक चलाने अनुरोध किया गया। इसके साथ ही। कोरबा से कोलकाता के लिए नए ट्रेन की मांग भी गई।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button