ChhattisgarhPoliticsRegion
मीनल चौबे 153290 वोटों से जीती चुनाव

रायपुर। रायपुर नगर निगम भाजपा महापौर प्रत्याशी श्रीमती मीनल चौबे ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कराते हुए 153290 वोटों के अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती दीप्ती प्रमोद दुबे को पराजित किया। अंतिम परिणाम के मुताबिक कुल वोट पड़े थे 509146 जिसमें मीनल चौबे (भाजपा) को 315835 और दीप्ति दुबे (कांग्रेस) को 162545 मिले। कुछ ही देर बाद अधिकृत रुप से प्रमाण पत्र निर्वाचन अधिकारी द्वारा सौंपा जाएगा।
