ChhattisgarhPoliticsRegion
मीनल चौबे की बढ़त हुई 101439

रायपुर। नगर निगम मतगणना की छठवें चरण की गिनती के बाद यहां 340289 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें मीनल चौबे (भाजपा):210660, दीप्ति दुबे (कांग्रेस):109221 को वोट मिले। इस हिसाब से भाजपा प्रत्याशी मीनल चौबे को 101439 मतों से आगे हो गई है।
