ChhattisgarhPoliticsRegion
61743 वोट से आगे हुई मीनल चौबे

रायपुर नगर निगम मतगणना की चतुर्थ चरण की गिनती के बाद यहां 200289 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें मीनल चौबे (भाजपा):125228, दीप्ति दुबे (कांग्रेस):63485 को वोट मिले। इस हिसाब से भाजपा प्रत्याशी मीनल चौबे को 61743 मतों से आगे चल रही है।
