ChhattisgarhPoliticsRegion
पंचम चरण में मीनल चौबे 73770 से आगे हुई

रायपुर। नगर निगम मतगणना की पंचम चरण की गिनती के बाद यहां 246593 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें मीनल चौबे (भाजपा):153123, दीप्ति दुबे (कांग्रेस):79344 को वोट मिले। इस हिसाब से भाजपा प्रत्याशी मीनल चौबे को 73770 मतों से आगे चल रही है।
