Uncategorized
मैरी कॉम ने की मुक्केबाजी से संन्यास की घोषणा, जानें इसकी वजह
भारत की स्टार महिला मुक्केबाज मैरी कॉम ने मुक्केबाजी से संन्यास का ऐलान कर दिया है. रिकॉर्ड 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी मैरी कॉम अब 41 साल की हो चुकी हैं. जबकि अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबीए) पुरुष और महिला मुक्केबाजों को केवल 40 वर्ष की आयु तक ही प्रतियोगिता में लड़ने की अनुमति देता है. जिसके चलते मैरी कॉम ने संन्यास लेने का ऐलान किया.
बता दें कि मैरी कॉम 5 बार की एशियाई चैंपियन और 2012 की ओलंपिक पदक विजेता हैं. मैरीकॉम को 2006 में पद्मश्री और साल 2009 में उन्हें देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार (अब मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार) से भी नवाजा जा चुका है.