ChhattisgarhPolitics

समय का सदुपयोग करें,एक लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करे : दीपेश साहू

Share

बेमेतरा। विधायक बेमेतरा दीपेश साहू ज़िला मुख्यालय बेमेतरा के ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में शामिल हुए। विधायक ने शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उन्होंने नन्हे बच्चो की देशभक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देखी और बच्चों का ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया।

विधायक साहू ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उन्हें बोर्ड परीक्षा की बेहतर तैयारी करने के कई टिप्स बताए। उन्होंने ने छात्रों से कहा कि वे लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करे। समय का सदुपयोग करें। पढ़ाई में ध्यान दे।

श्री साहू ने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ अच्छे नैतिक मूल्यों को बनाए रखने की सलाह दी।उन्होंने कहा कि मुझे सेवा के लिए आप लोगो ने विधायक चुनकर विधान सभा में भेजा है,मुझे विद्यालय परिवार ने याद किया इसके लिए आभार व्यक्त करता हूँ और मै क्षेत्रवासियों को विश्वास दिलाता हू कि क्षेत्र के विकास के लिए पुर्णतः संकल्पित होकर काम करुगा और हर दुखसुख में हमेशा साथ रहुगा।

इस दौरान संस्था के प्राचार्य तिवारी, ताराचंद महेश्वरी, विकास तंबोली, नीतू कोठारी, निखिल साहू, परमेश्वर साहू आदि उपस्थित रहे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button