Chhattisgarh

कल तक छत्तीसगढ़ की महतारी कर सकती है वंदन योजना के लिए आवेदन

Share

छत्तीसगढ़ में इस वक्त महतारी वंदन योजना के लिए आनलाइन और आफलाइन के माध्यम से आवेदन भरे जा रहे हैं। लेकिन कल मंगलवार यानि 20 फरवरी को इस योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि है। इस योजना के लिए अब तक 63 लाख से अधिक आवेदन जमा हो चुके हैं।

www.mahtarivandan.cgstate.gov.in व मोबाइल एप बनाया गया है। महिला और बाल विकास विभाग की ओर से इस योजना से संबंधित जानकारी और समस्या के समाधान के लिए राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जिसका हेल्पलाइन नंबर 18002334448 है। इस टोल फ्री नंबर पर सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर महिला एवं बाल विकास विभाग को योजना के क्रियान्वयन के लिए नोडल विभाग बनाया गया है। फिलहाल योजना से लाभान्वित करने के लिए पात्र महिलाओं से फार्म भरवाए जा रहे हैं। सभी जिलों में पंचायत और आंगनबाड़ी स्तर पर फार्म भरवाने के लिए आयोजित किए जा रहे शिविरों में महिलाओं की काफी भीड़ उमड़ रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button