ChhattisgarhRegion

लीनेस क्लब भिलाई ने बेसहारा लोगों के साथ बांटी खुशियां

Share


भिलाई। लीनेस क्लब भिलाई ने अपनी गतिविधियों के अंतर्गत 14 फरवरी को सेक्टर-3 पुराना बीएसपी स्कूल स्थित फील परमार्थ फाउंडेशन में रह रहे बेसहारा लोगों के साथ वक्त बिताया। इन बुजुर्गों के साथ मातृ-पितृ दिवस के मौके पर सभी का आशीर्वाद लिया और सभी के बीच नाश्ता, फल व मिठाई का वितरण किया। इनमें ज्यादातर बुजुर्ग अशक्त हो चुके हैं। लीनेस क्लब की सदस्यों को अपने बीच पाकर इन बुजुर्गों आभार जताया।
लीनेस डॉ. मंजु तिवारी ने वहां पर नाश्ता, फल और मिठाई के शौकीनों के चेहरे पर एक मुस्कान ला दी। आयोजन को सफल बनाने में मंजू तिवारी, राजश्री जैन, माला पोपली, लता गायकवाड़, नीता गुप्ता, सुषमा गुप्ता, देवयानी चंद्राकर, नीता उज्वला और मनमोहन कौर सहित अन्य लोगों सहयोग रहा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button