Politics

गुड़ और रसगुल्ले की मिठास से पत्रकारों को खुश करने का प्रयास कर रहे है नेता

Share

राजनांदगांव. कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए है. इसी बीच दोनों ही दल के नेता टिकट पाने के लिए रायपुर से लेकर दिल्ली तक की दौड़ में लगे हुए है. वहीं कुछ लोग अपनी जगह बनाने और अपने आप को मीडिया के माध्यम से हाई लाईट होने के लिए दिपावली और नए वर्ष का गिफ्ट भेज रहे है. एक ऐसा ही मामला कुछ दिन पहले राजनांदगांव में देखने को मिला है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव में अपनी पकड़ और मीडिया को अपनी पहचान बताने के लिए कवर्धा निवासी महेश चंद्रवंशी द्वारा राजनांदगांव के कुछ पत्रकारों को खुश करने के लिए महज 200 रूपए का सामान दे रहे है. इस सामान में एक रसगुल्ले का डिब्बा, आधा किलो गुड़ और एक पाव तिल्ली लड्डू का पैकेट शामिल है. श्री चंद्रवंशी द्वारा एक बैग भी प्रिंट कराया गया है. जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के 138 वें स्थापना वर्ष एवं नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं लिखा है. श्री चंद्रवंशी द्वारा इसमें अपने पद का जिक्र भी दिया जिसमें पूर्व सदस्य छग राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र क्रं. 174 लिखा है. इससे ऐसा प्रतीत होता है कि श्री चंद्रवंशी द्वारा राजनांदगांव लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है. इसलिए वे कवर्धा के पत्रकारों के अलावा राजनांदगांव जिले के पत्रकारों को भी खुश करने का प्रयास कर रहे है. क्योंकि सर्वाधिक मतदाता अविभाजित राजनांदगांव जिले में आते है.


दलेश्वर और महेश कर रहे लोकसभा की तैयारी
राजनांदगांव लोकसभा चुनाव के तारीख की घोषणा अभी नहीं हुई है. लेकिन अपनी दावेदारी और मजबूत पकड़ बनाने के लिए भाजपा और कांग्रेस के दावेदार अभी से रायपुर से लेकर दिल्ली तक की दौड़ लगा रहे है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस से राजनांदगांव से दलेश्वर साहू जो अभी वर्तमान में डोंगरगांव के विधायक है, वे अंदर ही अंदर लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे है. तो वहीं कवर्धा से महेश चंद्रवंशी भी कांग्रेस से चुनाव लड़ने की मंशा बना रहे है. इसलिए महेश चंद्रवंशी द्वारा राजनांदगांव में दिपावली पर ड्रायफूट और नव वर्ष पर गुड़, रसगुल्ला और तिल्ली लड्डू बांट कर पत्रकारों के बीच अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रहे है. वहीं भाजपा से कवर्धा से दो दावेदारों के नाम सामने आ रहे है. जिसमें सबसे पहला नाम संतोष पांडे का है, जो वर्तमान में सांसद है. वहीं जातिगत समीकरण के तहत सीयाराम साहू का नाम भी सामने आ रहा है. लेकिन अब देखना यह है कि राजनांदगांव लोकसभा के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां किस चेहरे पर दांव लगाती है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button