धर्मशाला में कुलदीप यादव-रविचंद्रन अश्विन का कहर, इंग्लैंड 218 रनों पर ऑलआउट
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 218 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. कुलदीप यादव ने 5 और रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट अपने नाम किए हैं. बता दें कि अश्विन 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं.
बता दें कि कुलदीप यादव ने जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स को वापस पवेलियन भेजा. वहीं, आर.अश्विन ने बेन फोक्स, टॉम हार्टले, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन को आउट किया. रवींद्र जडेजा के हाथ एक सफलता आई. उन्होंने इंग्लैंड टीम के ऑल राउंडर जो रूट को पवेलियन भेजा.
किसने कितने रन बनाए
जैक क्राउली ने 79 रन, बेन डकेट ने 27 रन, ओली पोप ने 11 रन, जो रूट ने 26 रन, जॉनी बेयरस्टो ने 29 रन, बेन स्टोक्स (0), बेन फोक्स ने 24 रन, टॉम हार्टले ने 6 रन, मार्क वुड (0), जेम्स एंडरसन (0) और शोएब बशीर ने 11 रन बनाए हैं. एक्सट्रा- 5 रन