ChhattisgarhPoliticsRegion

जादूगर की जान तोते में होती है उसी तरह भाजपा की जान ईवीएम में है स्थापित – सन्नी

Share



रायपुर। मनेंद्रगढ़ जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों ने जीत हासिल कर कांग्रेस को मजबूत किया। सभी जीते प्रत्याशियों को बधाई देते हुए छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के पूर्व अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में काफी अंतर है। एक तरफ नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा ईवीएम मशीन से चुनाव जीत हासिल कर रही है वहीं दूसरी तरफ जिला पंचायत चुनावो में इनका खाता तक नहीं खुल रहा है जो काफी विचारनीय योग्य है। अग्रवाल ने कहा कि जादूगर की जान तोते में होती है उसी तरह भाजपा की जान ईवीएम में स्थापित है। कभी ईवीएम बंद हो जाता है तो भाजपा के नेता और इनके अंधभक्त आक्रोशित हो जाते है जो काफी विचारनीय योग्य बाते है।
अग्रवाल ने कहा कि बैलेट से चुनाव होने पर पारदर्शिता होती है और आगे भी बैलेट से समस्त चुनाव हो जिस पर राष्ट्रीय दल के हमारे समस्त नेताओं को इस पर जमीनी स्तर पर आंदोलन करने की जरूरत है ताकि ईवीएम मशीन पूर्ण रूप से बंद हो सके। जनता और जन प्रतिनिधियों को अधिकार है यह जानने का आखिर उनका मत किस पार्टी को पड़ा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button