भारत को विश्व गुरु बनाना भाजपा का संकल्प है – शिव रत्न शर्मा
भिलाई : भारतीय जनता पार्टी वैशाली नगर विधानसभा कार्यकर्ताओं का विशाल सम्मेलन शांति नगर में मुख्य् वक्त शिव रत्न शर्मा, लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल, लोकसभा प्रभारी चंदूलाल साहू, प्रीत पाल बेलचंदन, सहप्र्भरि संयोजक अवदेश चंदेल, विधायक रिकेश सेन, भोजराज सिन्हा, ब्रिजेश बिचपुरिया, तुलसी साहू, प्रेम लाल साहू, बिजेंद्र सिंह, निर्मला यादव, कन्हैया लाल सोनी, विजय सिंह, नंदू यादव, सत्यनरायण अग्रवाल, संजय बघेल, प्रमोद सिंह, विनोद सिंह के आतिथ्य मे सम्पन हुई।
कार्यक्रम के अध्यक्षता का जिला अध्यक्ष महेश वर्मा द्वारा किया गया।
कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत भारत माता एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तेल चित्र पर माल्यार्पण के साथ की गई । कार्यकर्ता सम्मेलन मे 3 हजार से अधिक कार्यकर्ता सम्मलित हुए। विजय शुक्ला , अशोक गुप्ता , रूप राम साहू के नेतृत्व विजय बघेल एवं अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष महेश वर्मा ने कहा कि आजादी के बाद से पहले बार ऐसी सरकार बनी है जो सभी वर्गों के हितो की चिंता कर रही है। आगे वर्मा ने कहा की आप सभी भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता जो लाभार्थी योजना के अंतर्गत अपने बूथों मे लगातार सम्पर्क करते रहे।
मुख्यवक्ता के रूप मे शामिल हुए शिव रतन शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य सरकार बनाना ही नहीं भारत को विश्व गुरु बनाना है इस पटल पर तैयारी प्रारंभ हो गई है। भाजपा को दिया हुआ एक-एक मत भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए आहुति डालने के बराबर है।
दुर्गा सांसद की लोकप्रियता अत्यधिक है और मुझे पूरा यकीन है की दुर्ग लोकसभा की जानता 6 लाख से अधिक मतों से जीत का रिकॉर्ड बनाएगी ।
विजय बघेल ने कहा झूठ बोलना कांग्रेस की पुरानी आदत है जो झूठा घोषणा पत्र बनाकर जनता के बीच परोसने की तैयारी में है कांग्रेस
आगे कहा की हमारी दुर्ग लोकसभा की जनता सब जानती है की देश के विकास के लिए नरेंद्र मोदी का होना आवश्यक है हमने अपने विधानसभा घोषणा पत्र में वही बोला जो हम कर सकते हैं और हमारे घोषणा पत्र के साथ मोदी की गारंटी थी। बघेल ने यह भी कहा कि मैं आप सभी के परिवार का सदस्य हूं आपने अपने विधानसभा से पिछली बार बड़े मतों से जिताया और इस बार आप उससे दुगने मतों से विजई बनाएंगे।
मैं आप सभी का सेवक था हूं और रहूंगा।
रिकेश सेन ने कहा की वैशाली नगर की जानता ने पिछले लोकसभा मे विजय बघेल जी को 65 हजार वोट जिताये थे इस बार 1 लाख से अधिक का लक्ष्य पार करेंगे। सेन ने आगे ये डबल इंजन सरकार एवं मोदी की गारंटी ने एक बटन दबाते ही 1 हजार आप सभी माताओ एवं बहनो खाते मे पहुंचा। 64 हजार से अधिक महतारी वन्दन योजना के अंतर्गत लाभांकित हुवे।