Chhattisgarh

कवर्धा हादसे के बाद IG गर्ग का सख्त निर्देश, पिकअप गाड़ियों को सवारी गाड़ी बनाया तो होगी कार्रवाई

Share

भिलाई : दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रामगोपाल गर्ग (IPS) ने सड़क दुर्घटनाओ की रोकथाम के लिए दुर्ग,बालोद और बेमेतरा के SP को निर्देश जारी किया है। IG ने अनाधिकृत रूप से मालवाहक वाहनों में सवारी लेकर चलने एवं शराब पीकर वाहन चलाने, सड़क किनारे बिना सूचक दिए रोड में गाड़ी खड़ी करने से होने वाली दुर्घटनाओं में रोक लगाने भी आवश्यक निर्देश दिए है। उन्होंने मालवाहक और पिकअप वाहन स्वामियों की बैठक लेकर समझाइस देकर, मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों का पालन करने तथा नियमों की उलंघन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए है।

गौरतलब है कि, कबीरधाम (कवर्धा) के थाना कुकदूर और थाना बेमेतरा अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर ग्राम कठिया के समीप सड़क किनारे खड़ी माजदा वाहन से पिकअप वाहन द्वारा पीछे से टक्कर मारने पर बहुत से लोगो की मृत्यु एवं कई लोग घायल हुए थे। ऐसे घटनाए को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज के द्वारा सड़क दुर्घटना में नियंत्रण लाये जाने हेतु आवश्यक व्यवस्था करने के संबंध में दुर्ग रेंज के समस्त पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए गए।

इस संबंध में मालवाहक एवं पिकअप वाहन स्वामियों की बैठक लेकर समझाईश दें कि मालवाहकों का उपयोग मोटर व्हीकल एक्ट नियमों के अनुरूप करें। मालवाहकों के उपयोग में मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों का उल्लंघन पाये जाने पर तत्काल नियमानुसार कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। इस प्रकार की दुर्घटनाओं पर पर्याप्त अंकुश लगाये जाने हेतु यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाना सुनिश्चित करें।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button