हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से झटका, अदालत ने जमानत देने से किया इनकार
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई के दौरान उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया है. उच्चतम न्यायालय ने उन्हें पहले झारखंड हाईकोर्ट जाने के लिए कहते हुए जमानत देने से इनकार किया है. पूर्व सीएम ने गुरुवार को अदालत से जमानत पर तत्काल सुनवाई करने की अपील की थी.
पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की जमानत के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुबह करीब 10 बजे सुनवाई शुरू हुई. इस सुनवाई के बाद कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया है.
अब पूर्व सीएम को जमानत के लिए झारखंड हाईकोर्ट जाना होगा. उनकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति एम एम सुंदरेश और न्यायमूर्ति बेला त्रिवेदिन की की बेंच ने सुनवाई की. लेकिन कोर्ट ने गिरफ्तारी आदेश और ईडी द्वारा उन्हें जारी किए गए समन को रद्द करने की याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया.