ChhattisgarhRegion

गुनरस पिया फाउंडेशन का शास्त्रीय गायन कार्यक्रम 18 को

Share


रायपुर। पंडित गुणवंत माधवलाल व्यास स्मृति संस्थान की इकाई ‘गुनरस पिया फाउंडेशन’ के तत्वावधान में महाराष्ट्र मंडल रायपुर के सहयोग से 18 अप्रैल को प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका डॉ. साधना शिलेदार (नागपुर) के शास्त्रीय गायन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
महाराष्ट्र मंडल छत्रपति शिवाजी महाराज सभागृह में यह कार्यक्रम शाम 6 बजे से प्रारंभहोगा जिसमें डॉ. शिलेदार शास्त्रीय गायन के अलावा नाट्य संगीत, भक्ति संगीत और उप-शास्त्रीय संगीत की विभिन्न शैलियों में अपना गायन प्रस्तुत करेंगी। उनके साथ संवादिनी पर स्थानीय कमलादेवी संगीत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. एम. श्रीराम मूर्ति व तबले पर अंचल के युवा वादक बी. शरद संगत करेंगे। संस्था के संयोजक दीपक गुणवंत व्यास ने बताया, संस्था द्वारा रायपुर में शास्त्रीय संगीत के प्रचार-प्रसार के लिए विगत 13 वर्षों से लगातार प्रयास किया जा रहा है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button