Chhattisgarh

GOOD NEWS : 7 मार्च हो जारी होगी महतारी वंदन योजना की पहली किस्त, प्रधानमंत्री देंगे सौगात

Share

रायपुर : PM नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ की महिलाओं को सौगात देने वाले हैं। दरअसल, महतारी वंदन योजना की पहली किस्त 7 मार्च को जारी की जाएगी। पहले 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन राशि जारी करने की तैयारी थी। हालांकि तय कार्यक्रम को बदल दिया गया है। 7 मार्च को प्रदेशभर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़कर महिलाओं के खाते में राशि ट्रांसफर करेंगे। इसके लिए प्रदेश के लगभग सभी जिलों में कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी कार्यक्रम में मौजूद होंगे।

प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम में महिलाओं को संबोधित भी करेंगे। विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने विवाहित महिलाओं को 12 हजार रुपए सालाना देने का वादा किया था। ऐसे में लोकसभा चुनाव से कुछ दिन पहले PM मोदी 1 हजार रुपए कि किस्त महिलाओं के खातों में भेजेंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यक्रम का रूप रेखा तैयार कर रहा है। महतारी वंदन योजना का फायदा लेने के लिए प्रदेशभर से 70 लाख 26 हजार 352 महिलाओं ने आवेदन फॉर्म भरा है। योजना के तहत फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 20 फरवरी थी। फॉर्म भरे जाने के बाद विभागीय अधिकारियों ने आवेदन की जांच की और 2 मार्च को आवेदनकर्ताओं की अंतिम सूची जारी की है।

विभागीय अधिकारियों के मुताबिक आवेदन करने वाले आवेदकों में से 70 लाख 14 हजार 581 आवेदनकर्ताओं का फॉर्म सिलेक्ट हुआ है। जबकि 11 हजार 771 आवेदनकर्ताओं का फार्म रिजेक्ट हुआ है। महतारी वंदन योजना पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने राज्य सरकार की नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि महतारी वंदन योजना में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जानकारी दिया गया था कि 74 लाख फॉर्म भरा गया। आंगनबाड़ी में जो लिस्ट आती है उसके मुताबिक 27 लाख से कम महिलाओं का नाम महतारी वंदन योजना के लिए पात्र बताया जा रहा है। प्रदेश की महिलाएं जानना चाहती है कि लगभग 80 प्रतिशत महिलाएं किस कारणों से महतारी वंदन योजना से अपात्र हो गई है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button