National

गैस सिलेंडर में हुआ विस्फोट, 3 बच्चियों समेत 5 की मौत

Share

उत्तर प्रदेश की राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र काकोरी कस्बे में रहने वाले मुशीर के घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से दो सिलेंडरों में विस्फोट हो गया जिसमें तीन बच्चियों और एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि चार लोग गंभीर लोग से घायल हो गये. पुलिस के मुताबिक काकोरी के हाता हजरत साहब इलाके में मंगलवार रात दो मंजिला इमारत में आग लग गई. आग लगते ही सिलेंडर में धमाका हुआ. हादसे में दंपती समेत पांच लोगों की मौत हो गई. इसमें मासूम बच्चे भी शामिल हैं.

जानकारी के मुताबिक जरदोजी कारीगर मुशीर अली, उसकी पत्नी हुस्ना बानो, नाबालिग भांजियों हुमा, हिबा और भतीजी राईया की मौत धमाके में मौत हो गई, इस हादसे में मुशीर की दो बेटियां, एक भांजी और बहनोई अजमत घायल है. धमाका इतना तेज था कि पूरा घर ढह गया और आग लग गई. बताया यह भी जा रहा है कि मृतक मुशीर के पास पटाखा कारोबार का भी लाइसेंस था. कुछ लोगों का कहना है कि मुशीर के कमरे में दिवाली के कुछ बचे हुए पटाखे भी रखे थे.

हालांकि घर के अन्य सदस्योंका कहना है कि पहले शार्ट सर्किट से आग लगी, फिर सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ. यह भी जानकारी मिल रही है कि मंगलवार को है मृतक मुशीर की शादी की सालगिरह थी. जिसमें शामिल होने के लिए बहनोई का परिवार भी आया था. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया और घयलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां 5 लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button