ChhattisgarhCrimeRegion

मुकेश चंद्राकर की हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार

Share


बीजापुर। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड के एक आरोपी सुरेश चंद्राकर को पुलिस ने शुक्रवार की देर रात हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया जो विदेश भागने की जुगत में था। इस पूरे मामले का खुलासा पुलिस दोपहर बाद करने वाली है। मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर छत्तीसगढ़ का समूचा पत्रकार जगत उद्धेलित है और सुबह से ही धरना प्रदर्शन कर रहा है।
उल्लेखनीय हैं कि एनडीटीवी तथा अन्य अखबारों से जुड़े मुकेश चंद्राकर बस्तर में लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी कलम के माध्यम से आवाज बुलंद करते रहे है। 1 जनवरी को मुकेश अचानक गायब हो गया जिसकी कोई सूचना न मिलने पर उनके भाई ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें उन्होंने मुकेश के लापता और हत्या की आशंका जताई थी। शुक्रवार की शाम को मुकेश का शव पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के घर के सैप्टिक टैंक से बरामद किया गया। पुलिस की जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी रितेश चंद्राकर और उसके एक अन्य दोस्त ने मुकेश के सिर पर रॉड से हमला कर उनकी हत्या की। सूत्रों का कहना है कि घटना के बाद साक्ष्य छुपाने में मुख्य रूप से रितेश चंद्राकर, उसका साथी, ठेकेदार सुरेश चंद्राकर और उसके छोटा भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button