International

राजधानी में 7 मंजिला इमारत में आग, 44 की मौत, 22 से अधिक घायल

Share

Building Fire: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में गुरुवार रात 29 फरवरी को एक सात मंजिला इमारत में आग लग गई. जानकारी के अनुसार इसमें 44 लोगों की मौत हो गई. 22 लोग बुरी तरह घायल हो गए. इस दौरान फायर बिग्रेड की 13 गाड़िया आग बुझाने में जुटी रही.

फायर कर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार आग ग्रीन कोजी काॅटेज नाम इमारत में लगी थी. बिल्डिंग से 75 लोगों को बाहर निकाला गया इनमें से 42 लोग बेहोश थे. सभी घायलों को ढाका मेडिकल काॅलेज और शेख हसीना नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया.

बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्री सामंतलाल सेन ने कहा कि रात में सबसे पहले 9 बजकर 50 मिनट पर पहली मंजिल पर बने रेस्तरां में आग लगी और उसके बाद तेजी से मंजिलों तक फैल गई. हालांकि रात 12ः30 आग पर काबू पा लिया गया था.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिल्डिंग में फंसे लोगों का ब्रीदिंग सिस्टम पूरी तरह डैमेज हो चुका है. कुल मिलाकर फिलहाल 22 लोगों का इलाज चल रहा है. वहीं जो लोग जीवित हैं उनका ब्रीदिंग सिस्टम पूरी तरह खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा कि अभी मरने वालों की संख्या में और इजाफा हो सकता है. वहीं शव बुरी तरह जल चुके हैं.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button