National

Farmer Protest: 6 मार्च को दिल्ली जाएंगे, 10 मार्च को रेल जाम का ऐलान

Share

Farmer Protest : देश के किसान इस वक्त सड़कों पर बैठे हैं. किसान पंजाब से दिल्ली कूच करना चाहते हैं. प्रदर्शनकारी शंभू बॉर्डर पर डटे हैं. किसानों का कूच रोकने के लिए दिल्ली की सभी सीमाओं पर सुरक्षा चाक चौबंद है. इसी बीच किसानों ने ऐलान किया है कि वह 6 मार्च को दिल्ली कूच करेंगे.

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल Jagjit Singh Dallewal ने कहा कि हरियाणा-पंजाब को छोड़कर दूसरे राज्यों के किसान 6 मार्च को बिना ट्रैक्टर ट्राली के दिल्ली कूच करेंगे. साथ ही 10 मार्च को पूरे देश में रेल रोको आंदोलन भी किया जाएगा. किसान नेताओं ने बताया कि रेल रोको आंदोलन 12 बजे से लेकर 4 बजे तक चलेगा.

बठिंडा के गांव बलों में किसान शुभकरण की अंतिम अरदास के समय यह ऐलान किए गए. किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने दूसरे राज्यों के किसानों को कहा है कि वो पैदल, ट्रेन या फिर बस से दिल्ली कूच करें. इसके अलावा शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसान वहीं बैठ कर अपना आंदोलन चलाएंगे.

10 मार्च को हम पूरे भारत में 12 से चार बजे तक रेल चक्का जाम करने का ऐलान किया गया है. जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अपने भाषण में कहा जो लड़ाई शुभकरन ने लड़ी है उसने पूरे किसान अंदोलन को संदेश दिया है की आज पुरे भारत में बैठे किसानों को यह लड़ाई जीतनी होगी. डल्लेवाल ने कहा कि किसानों पर बम फेंके गए. एक तरफ सरकार किसानों से मीटिंग कर चर्चा कर रही है दूसरी तरफ बॉर्डर पर बैठे किसानों पर अत्याचार कर रही है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button