ChhattisgarhRegion

महाकुंभ मेले के लिए दपूमरे से एवं होकर 97 (एसईसी आर 35 फेरे) फेरे के लिए स्पेशल ट्रेनों की सुविधा

Share


रायपुर। रायपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री दयानंद ने मीडिया को संबोधित किया उन्होंने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से महाकुंभ मेले के दौरान 97 (दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से 35 फेरे के लिए कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों की सुविधा उपलब्ध कराई गई।
यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए लगातार सभी प्लेटफार्म एवं स्टेशनों के सर्कुलेटिंग एरिया की मॉनिटरिंग की जा रही है। प्रयागराज स्टेशनों के प्राप्त वीडियो मीडिया के साथ साझा किए। उन्होने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ के दौरान संगम में स्नान करने के लिए प्रयागराज आने वाले यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान की जा रही है ताकि उनकी यात्रा सुगम और सुखद रहे। महाकुंभ के दौरान रेलवे के दौरान 3000 स्पेशल गाडियाँ सहित 13000 से अधिक रेल गाडियाँ चलायी जाएंगी। इसी कड़ी में दक्षिण रेलवे से चलाने वाली पाँच महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें जो दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के गोंदिया, बालाघाट एवं नैनपुर होकर परिचालन किया जा रहा है।
महाकुंभ मेले के दौरान ट्रेन में होने वाली अतिरिक्त भीड़-भाड़ के दौरान रेल यात्रियों को अधिक से अधिक कन्फर्म बर्थ/सीट की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा महाकुंभ मेले के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से एवं होकर 97 (एसईसी से 35 फेरे) फेरे के लिए स्पेशल ट्रेने चलाने की योजना बना गयी है। जिसमे से अब तक 59 फेरे चल चुकी है। इन स्पेशल ट्रेनों से कुम्भ मेला के लिए रेल यात्रियों को स्पेशल ट्रेनों में कन्फर्म सीट की सुविधा अधिकाधिक मिल सकेगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button